Commando 3 Trailer: रिलीज हुआ विद्युत जामवाल की ‘कमांडो 3’ का धांसू ट्रेलर, Video देखें
‘जंगली’ का टीज़र हुआ रिलीज, हाथियों के साथ मस्ती करते नजर आए विद्युत जामवाल
राम गोपाल वर्मा ने टाइगर को बताया मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन, चाहते हैं विद्युत से रिंग में भिड़े

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की मच अवेटेड फिल्म 'कमांडो 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'कमांडो 3' के ट्रेलर में विद्युत जामवाल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार विद्युत जामवाल देश के लिए लड़कर देश बचाते हुए नजर आने वाले हैं.
फिल्म के ट्रेलर में अदा शर्मा, अंगिरा धर भी दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत विलन बने गुलशन देवैया के डायलॉग से होती है. गुलशन देवैया कहते हैं. 'हिंदुस्तान रोएगा, खून के आंसू रोएगा...'
फिल्म में काफी दमदार डायलॉग हैं. आदित्य दत्त के डायरेक्शन में बनी फिल्म कमांडो का तीसरा सीक्वल इस साल 29 नवंबर को रिलीज हो रहा है. फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा, अंगिरा धर, गुलशन देवैया भी नजर आएंगे.
साल 2013 में विद्युत जामवाल की 'कमांडो' आई थी. इसके बाद 2017 में 'कमांडो 2' और अब इसका तीसरा भाग 'कमांडो 3' रिलीज होने वाला है. खास बात यह है कि फिल्म में कई खतरनाक स्टंट को विद्युत जामवाल ने खुद किए हैं.