Video: जब ट्रांसजेंडर पुरुष हुआ प्रेग्नेंट तो हुआ मिसकैरेज और फिर...
गुजरात के बाबरा शहर में रहस्यमयी पहाड़ी से आती है घंटी की आवाज
कमाल- मृत महिला के गर्भाशय प्रत्यारोपण के बाद दूसरी महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
पत्नी को थी सोशल मीडिया की लत, परेशान होकर पति ने उठाया ऐसा कदम कि हैरान रह गए घरवाले
यहां पिता के कहने पर दूसरे मर्दों संग हमबिस्तर हो जाती हैं लड़कियां

आपने पहले भी कई पुरुषों के प्रेग्नेंट होने की खबरें पड़ी होंगी. लेकिन इस खबर में कुछ अलग है. अमेरिका में एक ट्रांसजेंडर पुरुष ट्रिस्टेन रीज ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
जानकारी के मुताबिक , ट्रिस्टेन रीज ट्रांसजेंडर हैं. यानी उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराया और महिला से पुरुष बने हैं. इस प्रक्रिया के दौरान भी वह एक बार गर्भवती हुए, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया. दोबारा ऐसा हादसा न हो इसके लिए उन्होंने लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया को विराम दे दिया. यह भी पढ़ें: इस लड़के ने 700 दिनों तक नहीं किया हस्तमैथुन और मिल गई 'अद्भुत शक्तियाँ'
ट्रिस्टेन रीज का कहना है कि बच्चे की परवरिश आसान काम नहीं और एक समलैंगिक जोड़ी के लिए यह काम और भी मुश्किल हो जाता है. उनका कहना है कि उनके पार्टनर बिफ चैपल इस काम में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं. इस जोड़ी के दो और बच्चे हैं जिन्हें इन्होंने 2015 में गोद लिया. ये दोनों बच्चे चैपल के भतीजा-भतीजी हैं. यह भी पढ़ें: Shocking: 'स्पर्म' से तैयार की जा रही हैं डिशेज
बता दें कि अमेरिका के पोर्टलैंड में बसे रीज और चैपल इस प्रेग्नेंसी के पूरे सफर को ब्लॉग के जरिये लोगों से साझा करते रहे और एक ट्रांसजेंडर पुरुष के गर्भधारण की प्रक्रिया और परेशानियों के प्रति लोगों को जागरुक करते रहे हैं.